श्री कुँज बिहारी निष्काम सेवा ट्रस्ट (पंजी०), पश्चिम विहार नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2009 में निर्मित एवं संचालित, सुखधाम भवन, पूर्णतः वातानुकूलित धर्मशाला अपनी भव्यता एवं सुंदरता से वृन्दावन आने वाले कृष्ण भक्तों की पहली पसंद है | इस आधुनिक धर्मशाला में सभी प्रकार की सुविधायें जैसे - सुन्दर सुसज्जित कमरे एवं सुईट रूम , शुद्ध शाकाहारी भोजन हेतु कीचेन एवं डाईनिंग हल, पिने के लिए आर० ओ० प्लांट, चाय एवं स्नैक्स के लिए, कैफेटेरिया, हरा - भरा गार्डन, श्री राधा - कृष्ण जी का मन्दिर , 2 लिफ्ट, आकर्षक लॉबी एवं रिशेप्शन, बड़े डोरमैट्री हॉल, कार पार्किंग के लिये बड़ा बेसमेंट, 24 घंटे सिक्योरिटी गार्डस, जैनरेटर सुविधा, हर फ्लोर पर पुरुषों एवं महिलाओं के लिए बाथरूम एवं पीने के पानी के वाटर कूलर्स की व्यवस्था है |
सुखधाम भवन से Walking Distance पर विशव प्रसिद्ध श्री प्रेम मन्दिर एवं इस्कॉन मन्दिर है | साथ ही वृन्दावन के अनेक तीरथ दर्शनीय स्थलों जैसे - श्री बाकें बिहारी जी का मन्दिर , श्री राधा वल्लभ जी का मन्दिर, आश्रय पात्र, माता वैष्णों देवी मन्दिर इत्यादि स्थलों पर जाने के लिए धर्मशाला के बहार ई० रिक्शा एवं थ्रीविलार्स की निरंतर उपलब्धता रहती है |